जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने एक बड़ा और अहम बयान दिया है। दरअसल उन्होंने साफ कर दिया है कि वो कांग्रेस छोड़ नहीं रहे हैं। इतना ही नहीं आनंद शर्मा ने इस बात की भी पुष्टि कि है कि वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि वो कांग्रेस के लिए आगे भी काम करते रहेंगे। अभी हाल में ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की संचालन समिति के पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था और कहा जा रहा था कि वो बीजेपी के साथ जा सकते हैं क्योंकि पहाड़ी राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।हालांकि अब उन्होंने साफ कर दिया है कि बीजेपी में नहीं जा रहे हैं और आगे कांग्रेस के साथ ही नजर आयेंगे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने 51 साल बिताए हैं और जीवन के इस अंतिम पड़ाव पर पार्टी छोडऩे का सवाल नहीं है।
आनंद शर्मा ने आगे कहा कि ‘यह विचार और सुधार करने का समय है। सबसे उच्च पदों पर सेवा करने का मौका देने के लिए मैं पार्टी का ऋ णि हूं। मैं पार्टी के लिए किसी भी पद पर काम करना जारी रखूंगा। उन्होंने कहा, ‘यह सब कांग्रेस का हिस्सा रहा है। हालांकि, बीते सालों में यह कम हो गया है। कांग्रेस अभी भी वह पार्टी है, जहां हम विचार विमर्श करते हैं।’
बता दें कि इससे पूर्व मई के महीने में आनंद शर्मा ने जेपी नड्डा से मुलाकात और बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि उनके बीजेपी में शामिल होने की अफवाह फैलाई जा रही है, लेकिन यह गलत है और राजनीतिक शरारत है।
इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।पूर्व केंद्रीय मंत्री शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ ने उन्हें एवं नड्डा को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था । कांग्रेस नेता ने कहा कि इस कार्यक्रम में जाने के सिलसिले में उन्होंने फोन पर नड्डा से बातचीत की थी ।