जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में उनके आवास पर छापा मारा।
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जबकि कांग्रेस सीधे तौर पर भले ही कुछ नहीं बोल रही हो लेकिन पर्दे के पीछे वो भी आम आदमी पार्टी को घेरेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
BJP का नया नाम है “खोका-खोका 50 खोका” pic.twitter.com/BWmdXNnYbr
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 24, 2022
हालांकि इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच ज़ुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अब अब आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरते हुए दावा किया है कि बीजेपी ने उनके विधायकों को खरीदने और डराकर तोडऩे की कोशिश की है। आप के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को दिल्ली के चार विधायकों के साथ प्रेस वार्ता करके बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। इस दौरान विधायक सोमनाथ भारती, संजीव झा, कुलदीप और अजय दत्त ने आरोप लगाए कि उन्हें 20-25 करोड़ रुपए का लालच दिया गया और इनकार करने पर सिसोदिया की तरह फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी। अभी तक किसी ने बीजेपी के किसी नेता का नाम नहीं लिया।
मोदी जी मैं आपको साफ बता देना चाहता हूँ कि आपने बाकी राज्यो में विधायकों को तोड़ लिया होगा, मगर दिल्ली में @AamAadmiParty के बहादुर देशभक्त विधायक है , ये @ArvindKejriwal जी के सच्चे सिपाही हैं, ED-CBI से डरने वाले नहीं हैं । pic.twitter.com/94xt4xo05L
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 24, 2022
नई आबकारी नीति के बारे में
दिल्ली सरकार की माने तो दिल्ली में कोई भी नई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। इतना ही नहीं सरकार कोई ठेका नहीं चलाएगी। इसके साथ ही शहर भर में 849 दुकानों के लिए निजी बोली लगाने वालों को खुदरा लाइसेंस जारी किए जाएंगे, जिन्हें 32 क्षेत्रों में विभाजित किया जाएगा।
बाजारों, मॉल, वाणिज्यिक सडक़ों/क्षेत्रों, स्थानीय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और ऐसे अन्य स्थानों में स्टोर खोलने की इजाजत दी गई। सरकार ने लाइसेंसधारियों के लिए नियमों को भी लचीला बनाया है।
सरकार ने लाइसेंसधारियों के लिए नियमों को भी लचीला बनाया। कुल मिलाकर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच आरपार की लड़ाई देखने को मिल रही है।