जुबिली न्यूज डेस्क
देशभर में आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। यूपी के प्रमुख शहरों वाराणसी, आगरा, कानपुर पेट्रोल के दामों में कुछ पैसों की गिरावट आई है। जबकि लखनऊ और प्रयागराज में कीमतें कल जितनी ही हैं। 23 अगस्त सोमवार को कई जिलों में रेट में कुछ पैसों का उतार-चढ़ाव हुआ है। आइए जानते हैं यूपी के शहरों में आज पेट्रोल, डीजल के दाम।
यूपी के इन शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम को जानते है। तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में सोमवार को पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 96.49 और डीजल 90.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें-टिकटॉक स्टार और BJP नेता का मौत से 12 घंटे पहले का वीडियो आया सामने
जानें इन शहरों के रेट
कानपुर में सोमवार को पेट्रोल 96.27 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, गोरखपुर में पेट्रोल 96.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.92 रुपये प्रति लीटर है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 97.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर है। यूपी में LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 1,115 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रही है।
ये भी पढ़ें-सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें क्या है मामला