जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। एशिया का सबसे अमीर आदमी कौन इसको लेकर अक्सर बहस देखने को मिलती है। इस सूची में गौतम अडानी का नाम भी आता है। ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स की एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें गौतम अडानी की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
गौतम अडानी की संपत्ति बढक़र 137 बिलियन डॉलर जा पहुंची है। इस तरह से वो दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर काबिज हो गए है जबकि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे मुकेश अंबानी को संपत्ति के मामले में पछाडक़र गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे।
हालात तो अब ऐसे बन गए है कि अडानी संपत्ति के मामले अंबानी से आगे निकलते नजर आ रहे हैं। जहां तक मौजूदा समय में अंबानी की संपत्ति की बात है तो ये करीब 92.7 बिलियन डॉलर बतायी जा रही है। इतना ही नहीं दुनिया के अमीरों की सूची में 11 वें स्थान पर कायम है।
बता दे कि अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी ने भारत के ही मुकेश अंबानी को पछाड़ते हुए एशिया के सबसे दौलतमंद अरबपति बन गए हैं। इससे पहले एशिया के सबसे अरबपति के तौर पर मुकेश अंबानी शीर्ष पर रहे हैं लेकिन अब उनकी जगह अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी बन गए है सबसे अरबपति व्यक्ति।
यह भी पढ़ें : VIDEO : इस शख्स ने एक नहीं कर डाली 37 वीं शादी, देखें खूबसूरत दुल्हन
यह भी पढ़ें : वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद युवक पहुँच गया इमरजेंसी
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो मुकेश अंबानी की एक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर बाजार में लिस्टेड है। वहीं, गौतम अडानी की कुल छह कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं।
हालांकि वेबसाइट ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स ने अरबपतियों की रैंकिंग को अभी अपडेट नहीं किया गया था । इस वेबसाइट की माने तो मुकेश अंबानी की दौलत 91 बिलियन डॉलर है जबकि गौतम अडानी की दौलत 88.8 बिलियन डॉलर है।