- नौंवी एशियन पुरुष यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में करेगी प्रतिभाग
नई दिल्ली। बहरीन में होने वाली नौंवी एशियन पुरुष यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय पुरुष यूथ हैंडबॉल टीम शुक्रवार को नई दिल्ली से बहरीन के लिए रवाना हो गयी। इस चैंपियनशिप के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम चयनित की गयी है।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव व महासचिव डा.तेजराज सिंह ने बताया कि बहरीन में नौवीं एशियन पुरुष यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 20 से 31 अगस्त 2022 तक किया जा रहा है।
इसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम के कुछ सदस्य 18 अगस्त को रवाना हुए थे जबकि कुछ सदस्य 19 अगस्त को देर रात रवाना होंगे। इस चैंपिनशिप के लिए भारतीय टीम के दल प्रमुख डा.आनन्देश्वर पाण्डेय बनाए गए है। उन्होंने भारतीय टीम को चैंपियनशिप के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।
भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम
दीक्षांत वशिष्ठ, आर्यन पटियाल, सौरभ कुमार शर्मा (हिमाचल प्रदेश), नयन शेखावत, दिनेश कुमार गुर्जर (राजस्थान), दीपक कुमार (झारखंड), सुबीर रॉय (पश्चिम बंगाल), आर्यन ब्राहमण (ओडिशा), विशाल बलदेव साहू, स्वपनिल अनिल गावली (महाराष्ट्र), विपुल, यश, हिमांशु (हरियाणा), अमनिंदर सिंह, मनीष राज (चंडीगढ़), रवि कार्तिकेयन, अश्वथ मारुथासलामूर्ति, अनबुशिम अरमुगम (एसटीसी पांडिचेरी)।
टीम आफिशियल सचिन कुमार भारद्वाज, नागा राजू कम्पराजू, अभिजीत पुरुषोत्तम राउत, अजय कुमार
दल प्रमुख : डा.आनन्देश्वर पाण्डेय