जुबिली न्यूज डेस्क
राजू श्रीवास्तव के सेहत को लेकर फैंस और करीबी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था. कॉमेडियन का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर नई जानकारी सामने आई है. एक्टर के दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल ने राजू श्रीवास्तव की बिगड़ती सेहत के बारे में ताजा जानकारी दी है.
ब्रेन ने काम करना किया बंद
सुनील पाल ने कहा, ‘दोस्तों, राजू श्रीवास्तव जी के लिए प्रार्थना कीजिए. वे बहुत गंभीर हालत से गुजर रहे हैं. डॉक्टरों को भी समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या करें. प्रार्थना कीजिए. ब्रेन ने भी काम करना बंद कर दिया है. सिर्फ उनके लिए प्रार्थना कीजिए.
राजू श्रीवास्तव के करीबी और फैंस के लिए बुरी खबर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर पहले शेखर सुमन ने डॉक्टरों के हवाले से बताया था कि उन्हें होश आने में एक हफ्ता लग सकता है, लेकिन सुनील पाल ने कॉमेडियन की सेहत को लेकर जो ताजा जानकारी दी है, उससे राजू श्रीवास्तव के करीबी और फैंस मायूस हो गए हैं.
शेखर सुमन ने कल राजू की सेहत बताई थी स्थिर
शेखर सुमन ने कल 17 अगस्त को ट्वीट किया था, ‘राजू की सेहत स्थिर है. अभी भी बेहोश हैं, लेकिन स्थिर हैं. ठीक होने में एक सप्ताह लगेगा.जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें. हर हर महादेव.’ जाहिर है कि राजू की सेहत एक दिन के भीतर काफी बिगड़ी है, जिसके बारे में सुनील पाल ने बताया है.
ये भी पढ़ें-संवेदनशील और विनम्र राजनेता हैं गोविंद सिंह राजपूत
डॉ हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं
डॉक्टरों ने राजू की एमआरई रिपोर्ट के आधार पर बताया था कि कॉमेडियन की सिर की एक नस दबी हुई थी, जिसे डॉक्टर ठीक करने की कोशिश में लगे थे. कुछ दिनों पहले, खबर आई थी कि राजू ने उंगली हिलाई थी, जिससे उनके फैंस को उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद बढ़ी थी. डॉक्टर, एक्टर को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. वे आईसीयू में हैं. फिलहाल फैंस के लिए बुरी खबर है। डॉ ने फैंस से दुआ करने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें-सात फेरे से पहले दुल्हन का ये अंदाज देखकर चौक जाएंगे आप