Friday - 25 October 2024 - 9:40 PM

अब RTO अफसर के घर छापे में मिला खजाना

जुबिली स्पेशल डेस्क

भोपाल। आय से अधिक संपत्ति मामले में जबलपुर आरटीओ संतोष पाल सिंह के घर पर जब छापा पड़ा तो हर कोई ये देखकर हैरान रह गया कि मामूली से दिखने वाले आरटीओ संतोष पाल सिंह के घर में इतना बड़ा खजाना मिलेगा। ऐसा लग रहा था ये घर किसी आम आदमी का नहीं बल्कि राजा महाराजा का महल हो जिसमें केवल दौलत ही दौलत है।

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने बुधवार की रात क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संतोष पाल के खिलाफ आय से अधिक की संपत्ति के मामले में छापेमारी की।

इस दौरान घर से नगद 16 लाख के साथ काली कमाई मिली तो साथ में कई बड़ी संपत्ति के दस्तावेज भी हाथ लगे है। शुरुआती जांच में पता चल गया है कि आरटीओ ने ये सब गलत तरीके से हासिल किया है और अपनी सेवा अवधि में वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में व्यय और अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें-अधिकांश  दुनिया ले रही ज़हरीली हवाओं में सांस

ये भी पढ़े-राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, इस फैसले का जमकर किया विरोध

घापेमारी के दौरान खुद मौके पर अधिकारी भी हैरान है कि आखिर कैसे एक मामूली इंसान के पास इतना पैसा मिलेगा। आरटीओ संतोष पाल सिंह का घर किसी महल से कम नहीं नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें-अगर आप भी पीते है दुकान-ठेले की चाय तो ये खबर जरुर पढ़ें, वरना पड़ सकता है महंगा

ये भी पढ़ें-यूपी में विवाह पंजीकरण कराना अनिवार्य, मुस्लिमों को करना होगा ये काम

ड्राइग रुम से लेकर बाथरुम तक में केवल पैसा ही पैसा भरा हुआ था। इस दौरान उसके घर से कई गाडिय़ां मिली है। इस दौरान उसने एक निजी थियेटर बना रखा था।

ये भी पढ़ें-कई बुनियादी सवालों के जवाब नहीं दे रहा है विद्युत (संशोधन) विधेयक, विशेषज्ञों ने जताई फ़िक्र

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com