जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल बॉडी यानी फीफा ने मंगलवार को एआईएफएफ को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का कदम उठाया है।
फीफा की एक बैठक में इसका फैसला किया गया है। फीफा ने बताया है कि ये फैसला एआईएफएफ में तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण लिया गया है, जो कि फीफा कानून का गंभीर उल्लंघन है।
FIFA द्वारा मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया
FIFA द्वारा जारी एक आधिकारिक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, “फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है, जो फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।”
इसी कारण से भारत से U17 वुमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी छिनने की कगार पर है, लेकिन अभी भी कुछ समय बाकी है। फीफा की ओर से यह भी कहा कि आदेश मिलते ही निलंबन हटा लिया जाएगा।
फीफा ने सस्पेंशन हटाने को लेकर कहा, ”एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए प्रशासकों की एक समिति गठित करने के आदेश के निरस्त होने और एआईएफएफ प्रशासन एआईएफएफ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद निलंबन हटा लिया जाएगा। ”