- तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शिशिर पाण्डेय (60) के अर्धशतक व शैलेंद्र सिंह (44) की उम्दा पारी से ट्रिपल सेवन क्लब ने तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में लाइफ केयर क्लब को 50 रन से हराया।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए मैच में ट्रिपल सेवन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज शैलेंद्र सिंह ने 25 गेंदों पर 7 चौके से 44 रन की आतिशी पारी खेली।
उसके बाद शिशिर पाण्डेय ने शानदार आतिशी अर्धशतक जड़ा। शिशिर पाण्डेय ने मात्र 35 गेंदों पर 8 चौकों की सहायता से 60 रन बनाए । मयंक शर्मा ने 34 व अनिल सिंह ने 23 रन का योगदान किया। लाइफ केयर से राजेश दुबे ने दो विकेट हासिल किए।
जवाब में लाइफ केयर क्लब निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 151 रन ही बना सका। टीम से रोहित यादव (नाबाद 42 रन, 38 गेंद, 2 चौके, एक छक्का) व अतुल सिंह (46 रन, 30 गेंद, 5 चौके, दो छक्के) ही टिक कर खेल सके। ट्रिपल सेवन क्लब से अतुल रंजन ने दो विकेट हासिल किए। मोनू यादव, अभिषेक पाण्डेय व वरुण श्रीवास्तव को एक-एक विकेट मिले।