लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विनीत सिंह (123) के आतिशी शतक से एनडीबीजी क्लब ने तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच एलडीसीसी क्लब को 177 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर एनडीबीजी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 265 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विनीत सिंह ने 51 गेंदों पर 12 चौके व 7 छक्के से 123 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली।
तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
इसके अलावा धीरज सिंह ने 41 और गुरिंदर सिंह ने 37 रन का योगदान किया। एलडीसीसी से अफसर सिद्दीकी ने तीन व अजहर ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एलडीसीस क्लब 15.5 ओवर में 88 रन ही बना सका। डा.अहसन (नाबाद 35) ने सर्वाधिक रन बनाए।
एलडीसीसी क्लब को 177 रन से किया पराजित
इसके अलावा अफसर सिद्दीकी व अजहर (14-14) ही टिक कर खेल सके। एनडीबीजी क्लब से आजाद पी. सिंह ने तीन जबकि मनीष मिश्रा व मोहित अरोड़ा ने दो- दो विकेट हासिल किए।