जुबिली न्यूज डेस्क
आज नाग पंचमी का त्योहार है। नाग पंचमी का त्योहार श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार आज यानी 2 अगस्त 2022 को है। इस दिन नाग देवताओं की पूजा की जाती है। महिलाएं इस दिन परिवार की सुख-शांति के लिए व्रत रखती हैं और नाग देवताओं की पूजा करती हैं। नाग पंचमी के दिन नाग देवताओं को दूध अर्पित किया जाता है। नाग पंचमी के दिन कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं उन कार्यों के बारे में जिन्हें नाग पंचमी के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
नाग पंचमी पर भूलकर भी ना करें ये काम
हल नहीं चलाना चाहिए
नाग पंचमी के दिन गलती से भी जमीन की खुदाई या खेत में हल नहीं चलाना चाहिए। इस दिन ऐसा करना काफी अशुभ माना जाता है। इसके अलावा इस दिन साग भी नहीं तोड़ना चाहिए। नाग पंचमी की कहानी में लिखा है कि, किसान द्वारा हल चलाने से नागिन के बच्चों की मौत हो गई थी, जिसका बदला लेने के लिए नागिन ने किसान के पूरे परिवार को मार दिया था।
नुकीली चीज से बचे
कहा जाता है कि इस दिन किसी सूई या नुकीली चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। खासतौर पर इस दिन सुई धागे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करना काफी अशुभ माना जाता है।
लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल
नाग पचंमी के दिन खाने बनाने के लिए लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से नाग देवता को काफी कष्ट का सामना करना पड़ता है।
राहु और केतु
जिन लोगों की कुंडली में राहु और केतु भारी हैं, उन्हें इस दिन नाग देवता की खास पूजा-अर्चना करना नहीं भूलना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से कुंडली की सभी दिक्कतें खत्म हो जाती हैं।
इस वर्तन का करें इस्तेमाल
नाग पचंमी के दिन शिवलिंग या नाग देवता को दूध चढ़ाते समय पीतल के लोटे के अलावा अन्य धातु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वहीं, जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए।
सांपों को नहीं पिलाना चाहिए दूध
बहुत से लोग नाग पंचमी के दिन सांपों को दूध पिलाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस दिन आप सांपों की प्रतिमा पर दूध अर्पित कर सकते हैं लेकिन सांपों को दूध नहीं पिलाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि सांप मांसाहारी होते हैं और दूध उनके लिए जहर का काम करता है।
ये भी पढ़ें-Big News: यूपी सरकार का वकीलों को बड़ा झटका, 841 लोगों को हटाया
इस दिन सापों की बजाय इस चीज की करें पूजा
नाग पंचमी के दिन सांपों की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है लेकिन कोशिश करें कि इस दिन जीवित सांपों की बजाय उनकी प्रतिमा की पूजा करें।
ये भी पढ़ें-नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ईडी का छापा, सर्च अभियान जारी