Tuesday - 29 October 2024 - 9:34 AM

ये खिलाड़ी कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में GOLD की है दावेदार लेकिन अपनी HOT फोटोज से आई चर्चा में

जुबिली स्पेशल डेस्क

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज बर्मिंघम में हो गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से लेकर आठ अगस्त तक चलेगा। दुनिया के एक से एक बढक़र एक खिलाड़ी पदक की दावेदारी पेश कर रहे हैं।

इस बीच कॉमनवेल्थ गेम्स में कनाडा की एक महिला खिलाड़ी एकएका सुर्खियों में आ गई है। हालांकि ये खिलाड़ी अपने खेल के लिए नहीं बल्कि बोल्ड फोटोज की वजह से चर्चा में है। इस खिलाड़ी की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

इन तस्वीरों में वो अपने फोटोज अंदाज से लोगों को अपना दीवान बना रही है। कनाडा की इस महिला खिलाड़ी का नाम अलीशा न्यूमैन है। जो इस बार पोल वॉल्ट इवेंट में हिस्सा लेने के लिए बंर्मिंघम पहुंची हैं. इसके अलावा 100 मीटर बाधादौड़ में भी वो हिस्सा लेंगी।

दोनों में सोना जीतने की तगड़ी दावेदार है। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर उनकी बोल्ड तस्वीरे इस समय चर्चा का विषय बन गई है। आलम तो ये हैं कि इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें खोजी जा रही है और सर्च की जा रही है।

पिछले साल उनका एक ऐड चर्चा में आ गया था जब एक इनरवियर ब्रांड के लिए विज्ञापन किया था। उस ऐड को करने के बाद उन्होंने कहा था-‘यदि हम खुद को आगे नहीं बढ़ाते हैं, बाधाओं को नहीं तोड़ते हैं… तो इससे कुछ होगा तो नहीं… लेकिन हम सच्?चाई से काफी दूर रहेंगे।

महिला और एथलीट होने के नाते मैं हर दिन जिंदगीभर रुकावटों को तोड़ती रहूंगी। सोशल मीडिया पर उनके 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स है। अलीशा काफी पॉपुलर आक्र लोग उनके खेल के साथ उनका बोल्ड अंदाज भी खूब भाता है। फैंस भी उनकी बोल्ड फोटोज देखने के लिए बेताब रहते हैं। अब देखना होगा कि इस बार खेलों में क्या कमाल करती है।कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कई और महिला खिलाडी है जो मैदान का बहार अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com