- इंटरनेशनल कंप्टीशन एक्सपोजर स्कीम का लक्ष्य खिलाड़ियों को भविष्य के लिए तैयार करना
- एनसीओई के खिलाड़ी व प्रशिक्षुओं का को रोटेशन के आधार पर विदेश में प्रशिक्षण का मौका
लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण की इंटरनेशनल कंप्टीशन एक्सपोजर स्कीम के तहत एनसीओई (नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) के उदीयमान खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को रोटेशन के आधार पर प्रशिक्षकों के साथ विदेश में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है।
इस स्कीम के तहत साई एनसीओई में कुश्ती का 10 सदस्यीय दल सिलवेन (बुल्गारिया) में आगामी 4 से 17 अगस्त तक प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। इस दल में साई एनसीओई लखनऊ में प्रशिक्षण ले रहे पांच प्रशिक्षुओं के साथ उनके प्रशिक्षक व फिजियोथेरेपिस्ट भी शामिल है।
साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार कुश्ती प्रशिक्षुओं में साई लखनऊ के चंचल कुमारी, मनीषा, माधुरी पटेल, खुशबू साधना यादव के अलावा कुश्ती प्रशिक्षक उमेश प्रवीण कुमार व फिजियोथेरेपिस्ट दल में चयनित हुए है। इस दल में एनसीओई मुंबई के दो खिलाड़ियों व एक कोच को भी जगह मिली है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए तैयार करने के लिए रोटेशन के आधार पर प्रशिक्षकों के साथ विदेश में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है। इसके चलते इस दल के विदेश में ट्रेनिंग का पूरा खर्चा भारतीय खेल प्राधिकरण वहन करेगा।
इसके अलावा अन्य खेलों में भी एनसीओई के प्रशिक्षु इंटरनेशनल कंप्टीशन एक्सपोजर स्कीम के तहत विदेश में ट्रेनिंग के लिए चयनित किए गए है।
बताते चले कि इंटरनेशनल कंप्टीशन एक्सपोजर स्कीम के लिए प्रतिवर्ष सात करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इसके अंतर्गत 350 प्रतिभागियों को दो लाख रुपए प्रति खिलाड़ी, प्रशिक्षक, सपोर्ट स्टाफ की दर से विदेश में ट्रेनिंग के लिए स्वीकृति दी गयी है।