जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान के बाडमेर एक बड़े हादसा होने की खबर है। दरअसल यहां पर वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग क्रैश हो गया है। हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों पायलटों की मौके पर जान चली गई है।
इतना ही नहीं मिग क्रैश होने के बाद मलबे में आग लगने की खबर है। आनन-फानन में मौके पर प्रशासन की टीमें रवाना कर दी गई हैं। मिग क्रैश के बाद 1 किलोमीटर के दायरे में मलबा चारों तरफ फैल गया है। स्थानीय मीडिया की माने तो विमान क्रैश बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हुआ है।
Tragic news. Indian Air Force confirms that both pilots onboard the twin-seated MiG21 Trainer aircraft which crashed in Barmer, Rajasthan have been killed. IAF deeply regrets the loss of lives. Court of Inquiry has been ordered. Aum Shaanti Shaanti Shaanti! 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/1LJ4S3O1hJ
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 28, 2022
ये हादसा शुक्रवार की रात करीब नौ बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया। कलेक्टर लोकबंधु यादव ने इस पूरे हादसे पर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना जिले के बायतु थाना अंतर्गत भीमड़ा व के पास घटित हुई जहां आबादी से कुछ दूर विमान क्रैश होने के बाद जमीन पर गिर गया और आग लगने से पूरी तरह से नष्ट हो गया। जिला कलक्टर लोकबंधु ने यादव ने कहा कि अब तक घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी पुष्टि की।
हादसे के फौरन बाद वहां पर जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ ही वायुसेना के अधिकारी भी पहुंच गए है।
कुछ सालों के विमान हादसे
- 25 अगस्त 2021 को बाड़मेर में मिग-21 ऐक्सीडेंट हुआ।
- 24 दिसंबर 2021 को जैसलमेर में एक मिग-21 ऐक्सीडेंट हुआ।
- मार्च 2017 में बाड़मेर में भारतीय सेना का sukhoi-30 ऐक्सीडेंट हुआ।
- 13 जून 2016 को जोधपुर में भारतीय वायुसेना का मिग-27 ऐक्सीडेंट हुआ।
- 27 जून 2015 को भारतीय वायु सेना का mig- 27 बाड़मेर में ऐक्सीडेंट हुआ।
- जून 22, 2014 को भारतीय वायु सेना का जगुआर विमान बीकानेर में ऐक्सीडेंट हुआ।
- जुलाई 15 2013 में भारतीय वायुसेना का मिग-21 बायसन बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
- जून 7, 2013 में भारतीय वायुसेना का मिग-21 बायसन बाड़मेर में ऐक्सीडेंट हुआ।
- फरवरी 19, 2013 को sukhoi-30 बाड़मेर में ऐक्सीडेंट हुआ।
- फरवरी 2, 2013 को मिग- 27 बाड़मेर में ऐक्सीडेंट हुआ।