Tuesday - 22 April 2025 - 3:43 AM

VIDEO : संसद में स्मृति ईरानी पर भड़कीं सोनिया गांधी, कहा- Don’t talk to me

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। राज्यसभा और लोकसभा दोनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा देखने को मिलरहा है। आलम तो ये रहा कि सदन से बाहर सोनिया गांधी और स्मृति इरानी की तीखी बहस देखने को मिली है।

दरअसल ये हंगामा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ बोलने पर गुरुवार को संसद में भारी हंगामा हुआ। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे के आमने-सामने आ गए है।

इसी मुद्दे को लेकर सदन से बाहर सोनिया गांधी और स्मृति इरानी की तीखी बहस भी देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में जब जोरदार हंगामा हुआ तो सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद सोनिया गांधी फौरन सदन से बाहर आ गई लेकिन ये देखकर भाजपा के सांसद नारेबाजी करने लगे। इस बीच सोनिया गांधी भाजपा की सांसद रमा देवी के पास आईं और उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है।

इसी बीच स्मृति इरानी ने बीच में दखल देने की कोशिश की, जिस पर सोनिया गांधी भड़क गईं। उन्होंने कहा कि मैं आपसे बात नहीं करना चाहती। सोनिया गांधी ने Don’t talk to me कहा, जिसके जवाब में स्मृति इरानी ने भी कुछ कहा और दोनों के बीच करीब दो मिनट तक तीखी बहस चली।

इस तरह का नाजारा देखने के बाद तो एक बात तो साफ हो गई है कि विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच काफी तनाव है। नेताओं के बयान से लगातार राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है। स्मृति इरानी इस मुद्दे पर संसद में जमकर हंगामा किया था और वो बार-बार यही कह रही थी कि सोनिया गांधी की अनुमति से ही अधीर रंजन चौधरी इस तरह का बयान दिया है।

इसलिए सोनिया गांधी को सामने आकर मांफी मांगनी चाहिए। वहीं लोकसभा में हंगामा मचने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मीडिया से बातचीत में कहा कि अधीर रंजन चौधरी माफी मांग चुके हैं।

उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को “राष्ट्रपत्नी” कहने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की जमकर आलोचना हो रही है। इसके बाद उन्होंने अपने बचाव में एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर ‘तिल का पहाड़’ बनाने का आरोप लगाया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com