Saturday - 26 October 2024 - 9:44 PM

आईटीआर फाइल करने जा रहे है तो ये खबर आपके लिए है

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है लेकिन इसके बढऩे के आसार नहीं है। इस वजह से आपके पास छह दिन का वक्त बचा है। अगर आप आईटीआर फाइल करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है।

अगर आप आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसका सत्यापन (वैरिफिकेशन) किया जाना जरूरी है।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि यदि आईटीआर को दाखिल करने की तारीख से 120 दिनों के भीतर सत्यापित नहीं किया जाता है तो इसे वैध नहीं माना जाएगा। इसके लिए पांच इलेक्ट्रॉनिक तरीके हैं। हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इसका सत्यापन (वैरिफिकेशन) कर सकते हैं।

आधार आधारित ओटीपी

ये तरीका काफी उपयोग किया जाता है। इसमें आधार आधारित वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का यूज करके आप आईटीआर को सत्यापित किया जा सकता है। ये तभी होगा जब आपका फोन नम्बर आधार से जुड़ा होगा। इतना ही नहीं आधार और पैन कार्ड भी एक-दूसरे से जुड़े होने चाहिए। आईटीआर सत्यापन के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट के ‘ई-वेरिफाई’पेज पर जाकर ‘मैं आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी का उपयोग करके सत्यापित करना चाहता हूं’का चयन करें और ‘कंटीन्यू’पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक पॉपअप खुलेगा। ‘आई एग्री वेलिडेट माय आधार डिटेल्स’ पर टिक करके ‘जेनरेट आधार ओटीपी’पर क्लिक करें। छह नंबर का ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करके सबमिट कर दें। जब भी ओटीपी आयेगा वो 15 मिनट के लिए ही वैध रहेगा।

हस्ताक्षर किया हुआ आईटीआर-वी भेजें

इलेक्ट्रॉनिक तरीके से आईटीआर सत्यापित नहीं हो पा रहा है तो आप आईटीआर-वी (एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट) की हस्ताक्षर की गई कॉपी से कर सकते हैं। इसे स्पीड पोस्ट या सामान्य पोस्ट से किया जा सकता है। ध्यान रहे कुरियर मान्य नहीं होगा। आईटीआर प्राप्त होने के बाद विभाग आपको मैसेज और ईमेल के जरिए सूचित कर देगा।

नेट-बैंकिंग

‘ई-वेरिफाई’ पेज पर ‘थ्रु नेट बैंकिंग’ का चयन करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें। इसके बाद आप बैंक का नाम चुनाव करें। इसके रिए आप आईटीआर वेरिफाई कराना चाहते हैं और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें। स्क्रीन पर डिसक्लेमर के साथ एक पॉपअप आएगा।

बैंक खाते से

बैंक खाते से आपका सत्यापन हो सकता है। इसके लिए आपके इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड (ईवीसी) जेनरेट करके आईटीआर वेरिफाई करना होगा। ‘ई-वेरिफाई’ पेज पर जाकर ‘थ्रु बैंक अकाउंट’ विकल्प चुनकर ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर ईवीसी जारी होगा। इसे दर्ज करके ‘ई-वेरिफीई’ पर क्लिक करें।

 डीमैट खाता

‘ई-वेरिफाई’ पेज पर जाकर ‘थ्रू डीमैट अकाउंट’ विकल्प चुनकर ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड (ईवीसी) जारी होगा। इसे दर्ज करके ‘ई-वेरिफीई’ पर क्लिक करें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com