लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ में कांवड़ियों पर हेलीकाॉप्टर से पुष्प वर्षा करने पहुंचे हैं। इसके बाद वह बागपत के सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह के साथ पुरा महादेव पहुंचकर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करेंगे। वह पुरा महादेव के सभी मार्गों पर भक्तों और कांवड़ियों पर फूल बरसाएंगे। पुष्पवर्षा के लिए हेलीकॉप्टर मेरठ पहुंच गया है। पुरा महादेव में सोमवार से चार दिवसीय श्रावणी मेला शुरू हो गया। कोरोना काल के बाद पहली बार मेला लग रहा है।
सुरक्षा से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं बेहतर
वहां 20 लाख से ज्यादा कांवड़ियों के पहुंचने की संभावना है। इस बार जहां हेलिकॉप्टर से निगरानी होगी तो एटीएस की टीम भी पहली बार तैनात रहेगी, जो यहां आज पहुंच गई है इसके अलावा भी मेले के लिए सुरक्षा से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं बेहतर कर दी गई हैं। औघड़नाथ मंदिर व एनएच-58 सिवायाटोल प्लाजा मोदीपुरम पर जिले में कांवड़ियों के पहुंचने से हाईवे से लेकर पुरा महादेव मंदिर तक क्षेत्र केसरिया रंग में रंग गया है। हरिद्वार व गोमुख से गंगाजल लेकर शिव भक्त पुरा के परशुरामेश्वर मंदिर पहुंचने शुरू हो गए हैं। कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर और मेला परिसर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
26 जुलाई को झंडारोहण होगा
कोरोनाकाल में पुरा महादेव में मेले पर रोक लगाई हुई थी। इस बार यात्रा और जलाभिषेक पर कोई पाबंदी नहीं है। श्रावणी मेला भी सोमवार से शुरू हो गया। परशुरामेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने बताया कि मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए रोजाना कांवड़िये और श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भीड़ को देखते हुए लग रहा है कि कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की संख्या इस बार रिकाॅर्ड तोड़ रहेगी। उनके अनुसार 26 जुलाई को शाम 6:48 बजे पर झंडारोहण होगा। पुरा महादेव में सोमवार से चार दिवसीय श्रावणी मेला शुरू हो गया। यहां पर 20 लाख से ज्यादा कांवड़ियों के पहुंचने की संभावना है। इस बार में मेले में हेलिकॉप्टर से निगरानी होगी व कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की जाएगी। 200 आईपी कैमरों के सहारे पुलिस कर्मियों से अधिकारी बात कर सकेंगे। इस बार सात जोन व 26 सेक्टर बनाए गए हैं। एक हजार पुलिस एवं पीएसी कर्मियों को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें-राजभर का तंज, कहा-चाचा-परिवार को नहीं संभाल पा रहे अखिलेश, मुझे क्या संभालेंगे
ये भी पढ़ें-मंकीपॉक्स ने दिल्ली में दी दस्तक, यूपी के इस शहर में अलर्ट जारी