जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज खेली जा रही है। भारत ने अब तक दो मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है।
दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने वेस्टइंडीज को इस मैच में 2 विकेट से हराया और सीरीज अपने नाम कर ली।
ऐसे में भारतीय टीम ने नया रिकॉर्ड कायम करते हुए एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा वन डे सीरीज लगातार जीतने का नया रिकॉर्ड बनाया है। बात अगर भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे की करे तो वन डे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2007 से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है।
इतना ही नहीं भारतीय टीम ने लगातार 12वीं बार वेस्टइंडीज को वन डे में पटकते हुए सीरीज जीती है। ये एक अब वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया है, क्योंकि इतनी वनडे सीरीज एक देश के खिलाफ किसी भी टीम ने नहीं जीती है। इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान जैसी टीम को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान का रिकॉर्ड 11 सीरीज जीतने का है।
एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा ODI सीरीज जीतना
- 12 सीरीज भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007-2022)*
- 11 सीरीज पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (1996-2021)
- 10 सीरीज पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (1999-2022)
- 9 सीरीज साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995-2018)
- 9 सीरीज भारत बनाम श्रीलंका (2007-2021)
वहीं पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 1996 से 2021 तक कुल 11 वनडे सीरीज ने अपने नाम की थी। तीसरे नम्बरपर पाकिस्तान का नाम दर्ज है जिसने वेस्टइंडीज की टीम को 1999 से 2022 तक लगातार 10 वनडे सीरीजों में हराया था।
चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 9 सीरीज साल 1995 से 2018 तक जीती हैं। पांचवें नंबर पर भारत है, जिसने 9 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ जीती हैं।
कुल मिलाकर देखा जाये तो भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। कई युवा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।