जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार के छपरा में एक बिल्डिंग में बम विस्फोट होने के बाद पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। ये हादसा इतना खतरनाक था कि इसमें छह लोगों की मौत हो गई है। धमाके के बाद चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
पूरी घटना घटना खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव की बतायी जा रही है। धमाके के बाद पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई और मलबे में बदल गई। अभी तक छह लोगों के शव को निकाला गया। वहीं दो लोगों की हालत बेहद गम्भीर है। घटना स्थल पर पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो अब भी कई लोगों के दबे होने की खबर है।
यह भी पढ़ें : महंत नरेन्द्र गिरी की मौत मामले में तीनों आरोपित CBI की रिमांड पर
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने चलाये बीजेपी पर तीखे तीर
स्थानीय मीडिया की माने तो बिल्डिंग में गैर-कानूनी ढंग से पटाखा बनाने का काम चल रहा था। धमाके के बाद क्षतिग्रस्त घर से तीन से चार एलपीजी सिलेंडर को निकाल कर बाहर फेंका गया।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में उड़ाई गई जिन्ना की प्रतिमा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं
धमाके की आवाज दो से तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई। अब भी कई लोगों के दबे होने की खबर आ रही है। सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच गए है और मामले की जांच कर रहे है। उन्होंने मीडिया को बताया है कि विस्फोट की फोरेंसिक जांच भी करायी जा रही है। धमाके की जांच के लिए एफएसएल की टीम मुजफ्फरपुर से घटनास्थल पहुंच रही है।
ये भी पढ़ें-नींबू पानी का सेवन पड़ सकता है भारी, आप भी पीते हैं, तो रखे इन बातों का ध्यान
ये भी पढ़ें-रणबीर कपूर की शमशेरा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवाल,पहले दिन इतने करोड़ की कमाई