जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो लखनऊ के अनप्लग्ड कैफे के बाहर का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग लखनऊ के अनप्लग्ड कैफे के बाहर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
मामला लखनऊ के विभूति खंड थाना के अनप्लग्ड कैफे का है। स्थानीय मीडिया की माने तो विभूतिखंड कोतवाली क्षेत्र में स्थित यूसी अनप्लग्ड रेस्टोरेंट कैफे में देर रात हंगामा करने की बात सामने आ रही है। इतना ही नहीं लोग इस मारपीट को देखने के लिए लोग खास तौर पर यहां पर पहुंचे। इनमें से कैफे के संचालक या बाउंसर ने आकर बीच में बचाव किया।
स्थानीय मीडिया की माने तो लड़की और लड़का दोनों कैफे में पार्टी करने पहुंचे थे। दोनों ने जमकर शराब पी रखी थी। इसी बीच किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई।
https://twitter.com/ShivKum60592848/status/1550547311209562113?s=20&t=qscVt7PMpNF_2tesq3PM-A
वहीं कैफे के बाहर लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायल कर दिया था। विभूतिखंड थाना प्रभारी ने बताया कि यह वीडियो गुरुवार देर रात का है। उधर कैफे में हंगामे और बीच मारपीट की पुलिस को किसी तरह का जानकारी नहीं है और किसी ने सूचना नहीं दी थी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है।