जुबिली स्पेशल डेस्क
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा सडक़ हादसा तब देखने को मिला जब ट्रक ने राह चलते 8 कांवडिय़ों को कुचल दिया। स्थानीय मीडिया की माने तो छह की मौत मौके पर हो गई जबकि दो को अस्पातल में भर्ती कराया गया है लेकिन उनकी हालत काफी गम्भीर बतायी जा रही है। मामलाआज सुबह के करीब 2:15 बजे का बताया जा रहा है जब कांवड़ यात्रा के सात श्रद्धालु ट्रक की चपेट में आ गए।
UP | 5 dead after Kanwar devotees from MP's Gwalior were mowed down by a truck in Hathras district during early hours, today pic.twitter.com/8UZjFzZMJM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2022
इस बारे में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा, कि आज तडक़े करीब 2:15 बजे सात कांवडय़िों के ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई, 1 गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है. वे अपने कांवरों के साथ हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे। पुलिस ने आगे बताया है कि मामले की जांच की जा रही है जो इसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्य एक्शन लिया जायेगा।
घायल को पहले सीएचसी सादाबाद लाया गया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है। उधर कांवडिय़ों का कहना है कि 40 से अधिक लोग कांवड़ लेकर लौट रहे थे और कुछ लोग पीछे थे।