जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर कई जगहों पर छापेमारी की खबर है। ये छापेमारी ईडी ने की है। उधर स्थानीय मीडिया की माने तो ये छापेमारी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड भर्ती घोटाले के संबंध में की जा रही है।
इसके आलावा बंगाल सरकार मंत्री पार्थ चटर्जी के विभिन्न ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ कैश मिला है।
यह भी पढ़ें : गेहूं-चीनी के निर्यात पर पाबंदी के बचाव में बोले केंद्रीय मंत्री गोयल
यह भी पढ़ें : यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा पर पाकिस्तान ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : यासीन मलिक को सज़ा के एलान के बाद दिल्ली- एनसीआर में आतंकी हमलों का एलर्ट
ईडी को ये कैश अर्पिता के आवासीय अहाते बरामद हुआ है। कहा जा रहा है कैश इतना ज्यादा था कि इस रकम को गिनने के लिए बैंक कर्मचारियों और काउंटिंग मशीन को लाना पड़ा है। वहीं मौके पर 20 मोबाइल फोन भी मिले और इसकी जांच की जा रही है कि ये मोबाइल फोन किस चीज के लिए इस्तेमाल होता है।
यह भी पढ़ें : SEX वर्कर्स को लेकर SC ने क्या जारी किए सख्त निर्देश?
कैश में 500 और 2000 के नोट मिले है। ईडी के कर्मचारी इस मामले में शिक्षा राज्यमंत्री परेश अधिकारी के कूच बिहार जिला स्थित घर की भी तलाशी लेने की बात कह रही है। पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी से सीबीआई एसएससी भर्ती घोटाले में पूछताछ हो चुकी है। बयान में कहा गया कि ईडी ने विधायक माणिक भट्टाचार्य और अन्य के परिसरों पर भी छापा मारा है।