जुबिली न्यूज डेस्क
कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। कंगना का लुक पहले ही सामने आ चुका है। वहीं अब फिल्म का दूसरा किरदार जयप्रकाश नारायण को निभाने वाले अनुपम खेर का लुक सामने आया है। फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ एक बार फिर कंगना डायरेक्शन की कमान संभालती नजर आएंगीं।
अनुपम खेर फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिवंगत राजनेता जयप्रकाश नारायण का रोल निभा रहे हैं। फिल्म से जयप्रकाश नारायण यानी अनुपम खेर के लुक कंगना ने रिवील किया है। उन्होंने एक्टर की तस्वीर के साथ लिखा- अंधेरा है तो उजाला है इन्दिरा है तो जयप्रकाश है…
वहीं, अनुपम खेर ने अपना लुक जारी करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कंगना रनौत स्टारर और डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ में जयप्रकाश नारायण, जो निडर होकर सवाल करते थे। उनकी भूमिका निभाने कर बेहद खुश हूं खुद पर गर्व महसूस कर रहा हूं। ये मेरी 527वीं फिल्म है! जय हो!
‘आपातकाल’ को लेकर लिए गए फैसले को दिखाया
बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा के शासन के दौरान ‘आपातकाल’ को लेकर लिए गए फैसले को दिखाया जाएगा। इंदिरा गांधी के इस फैसले पर खूब बवाल हुआ था और ये अब तक के सबसे विवादित फैसले में गिना जाता है। 1971 में उनके खिलाफ जब चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगा तो इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साल 1975 के लोकसभा चुनाव को रद्द कर दिया गया और 6 सालों का बैन लगा दिया गया। विपक्ष ने मौके का फायदा उठाते हुए इंदिरा से इस्तीफा मांगा, उनके खिलाफ प्रदर्शन किया लेकिन झुकने के बजाए इंदिरा ने आपातकाल की घोषणा कर दी। प्रेस की आजादी पर रोक लग गई और कई बड़े फेरबदल हुए। इस फैसले से नाराज जनता ने उन्हें 1977 के चुनाव में हरा दिया था। फिल्म कंगना हूबहू इंदिरा गांधी की तरह नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें-लखनऊ के केजीएमयू में इलाज होगा महंगा, 10 फीसदी तक होगी बढ़ोतरी
ये भी पढ़ें-दिनेश खटीक के बाद इस मंत्री का पत्र हुआ वायरल, जानें क्या है मामला