जुबिली न्यूज डेस्क
सोनिया गांधी से ईडी ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की, जिसके के बाद इंटेरोगेशन का पहला दिन पूरा हो गया है। फिलहाल ईडी ने कोई नया समन जारी नहीं किया है। इस बीच कांग्रेस ने इस बात का खंडन किया है कि सोनिया गांधी से आज की पूछताछ दो घंटे में इसलिए समाप्त हो गई क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने एक वीडियो जारी करके बाकायदा कहा है कि सोनिया गांधी ने साफ तौर पर ईडी को कहा कि वह रात आठ-नौ बजे तक सवालों का सामना करने को तैयार हैं और वे कल भी आ सकती हैं लेकिन ईडी के पास अब सवाल नहीं थे।
@dir_ed ED ने कहा हमारे पास कोई सवाल नहीं, मगर सोनिया जी ने कहा की आपके जितने सवाल हैं, पूछिए, मैं रात 8-9 बजे तक रुकने को तैयार हूं।
मैं साफ कर दूं की सोनिया जी ने पूछताछ खत्म करने का कोई निवेदन नहीं किया : श्री @Jairam_Ramesh#सत्य_साहस_सोनिया_गाँधी pic.twitter.com/CNONaySRpI
— Mumbai Youth Congress (@IYC_Mumbai) July 21, 2022
इस बीच, पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उग्र प्रदर्शन किया। जिसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर सहित कांग्रेस के 75 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए सुबह ईडी के दफ्तर पहुंची थी। उनके साथ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुंची थी। सोनिया गांधी अपने साथ दवाएं लेकर गई थीं। पूछताछ के दौरान प्रियंका और सोनिया गांधी एक ही कमरे में मौजूद थीं।
खबरों की माने तो सोनिया गांधी से पूछताछ की कमान महिला अफसर मोनिका शर्मा को सौंपी गई है। वह ईडी में अडिशनल डायरेक्टर के पद पर हैं। 75 वर्षीय सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए दफ्तर में एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी। सोनिया गांधी के स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रियंका गांधी को भी दफ्तर में रहने की इजाजत दी गई थी।
25 जुलाई को फिर से बुलाया
करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी से कहा कि क्या वे थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हैं। जवाब में सोनिया गांधी ने कहा कि हां वो लंच करना चाहती हैं। फिर सोनिया गांधी की तरफ से कहा गया कि क्या आज की पूछताछ जल्दी पूरी की जा सकती है। इस पर ईडी के अधिकारी मान गए। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी से कहा कि उन्हें 25 जुलाई को फिर से बुलाया जा सकता है। इसके बाद सोनिया गांधी प्रियंका के साथ ईडी दफ्तर से अपने घर के लिए रवाना हो गई।
ये भी पढ़ें-एफआईआर पर कार्रवाई के बदले थानेदार ने रखी ऐसी शर्त, महिला के पैरों तले खिसकी जमीन
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड: सड़क से सोशल मीडिया तक जुटे कांग्रेस नेता, पुलिस ने हिरासत में लिया