जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में इस वक्त घमासान देखने को मिल रहा है। दरअसल योगी सरकार के तीन मंत्री इस वक्त काफी नाराज चल रहे हैं। इतना ही नहीं योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा दिया है। बीते कुछ दिनों से वो नाराज चल रहे थे।
माना जा रहा था कि जलशक्ति मंत्रालय का राज्यमंत्री होने के बावजूद अधिकारी उनकी नहीं सुनते है। उधर यूपी में लोक निर्माण विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग में गड़बड़ी के बाद मंत्री जितिन प्रसाद भी काफी सुर्खियों में है।
जानकारी मिल रही है कि नाराजगी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि मंत्री जितिन प्रसाद लखनऊ से दिल्ली पहुंच गए है लेकिन उनको वहां हाईकमान के किसी नेता ने मुलाकात का समय नहीं मिला है।
हालांकि उन्होंने निराशा जाहिर नहीं की और मीडिया को बयान दिया है कि मैं किसी तरह परेशान नहीं हूं, अगर किसी विभाग में गड़बड़ी पाई जाएगी तो कार्रवाई होगी। उन्होंने योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली सरकार में काम करने का भरोसा भी दिया।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों चर्चा में है। दरअसल योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन ट्रांसफर के ‘खेल’ ने सबकी नींद उड़ा दी है। खुद ट्रांसफर के ‘खेल’ में योगी सरकार के मंत्री भी अपनी सरकार से खफा नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं योगी सरकार के तीन मंत्री इस वक्त सबकी निगाहों में पर आ गए है।
कल जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडेय पर गाज गिरी है। इतना ही नहीं जितिन प्रसाद के मंत्रालय लोक निर्माण विभाग में 350 से अधिक इंजीनियर्स का तबादले पर सीएम योगी ने जांच बैठाई है। मामला यही खत्म नहीं हुआ है भारत सरकार से प्रतिनियुक्ति पर आए अपर सचिव अनिल पांडेय के खिलाफ विजिलेंस जांच और विभागीय कार्रवाई की भी सिफारिश भी सरकार ने कर दी है।