जुबिली न्यूज डेस्क
केरल के कोल्लम के एक परीक्षा केंद्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET के दौरान एकऐसी स्थिति देखने को मिली जिससे हंगामा मच गया है। यहां परीक्षा से पहले कई लड़कियों को अपनी इनरवियर उतारने के लिए मजबूर किया गया। अब इस मामले में अभिभावक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा परीक्षा के नियमों पर भी सवाल खड़े हो गए।
इनरवियर को हटाने के लिए मजबूर किया
घटना केरल के कोल्लम में स्थित परीक्षा केंद्र से सामने आई। वहीं, केरल के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ, आर बिंदू ने भी इस घटना को बेहद निंदनीय बताया है। शिकायत में पिता ने आरोप लगाया कि कोल्लम के अयूर में मार थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में परीक्षा में भाग लेने वाले कई छात्राओं को अपने इनरवियर को हटाने के लिए मजबूर किया गया। दरअसल परीक्षा से पहले चेकिंग में मेटल डिटेक्शन स्टेज पर इनरवियर में लगे मेटल हुक से बीप बजी थी। इसको चेक करने के लिए उतरवाया गया।
ये भी पढ़ें-lulu mall में नमाज मामले पर भड़के सीएम योगी, दिए ये सख्त आदेश