मैन ऑफ द मैच _ सनी मेहरोत्रा ( 95 रन अविजित)
पार्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पर्पल सीस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया , एन डी बी जी क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए.
सनी मेहरोत्रा ने शानदार 65 गेंदों में 8 चौके वा 3 छक्के की सहायता से नाबाद 95 रन बनाए,मोहम्मद जावेद ने भी 17 गेंदों में 23 रन बनाए ।बाउलिंग मैं पर्पल सीस क्लब के यूसुफ ,बिपिन, और देवेश ने क्रमश 1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्पल सीस क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 135 रन ही बना सकी ,सबसे अधिक रन अब्दुल्ला आलिम ने 47 गेंदों में 5 चौके वा 3 छक्के की सहायता से 67 रन की पारी खेली,मोहम्मद फैसल ने भी 17 रन की पारी खेली ,बाउलिंग में एन डी बी जी क्रिकेट क्लब के बृजेश कुमार सिंह और राहुल पाल ने क्रमश 2 विकेट लिए , सनी मेहरोत्रा को नुकी शानदार पारी लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजय गुप्ता और अनिल सिंह के हाथों दिया गया ।