जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई।महाराष्ट्र में सत्ता बदल चुकी है। बीजेपी ने वहां पर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को स्वीकार उनको सीएम बना डाला है। इसके बाद से लगातार शिवसेना को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है।
राजनीतिक गलियारे में कहा जा रहा है कि बीजेपी की लगातार कोशिश है कि शिवसेना को किसी तरह से कमजोर किया जाये और सारी ताकत शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की दी जाये।
अब खबर मिल रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से संपर्क किया है और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को मंत्रिमंडल में शामिल होने का एक बड़ा ऑफर दे डाला है।
अब एक और बड़ी जानकारी ये मिल रही है कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई में राज ठाकरे के घर उनसे मिलने पहुंच गए और उनके बेटे को मंत्री बनाने का ऑफर दे सकते हैं। इतना ही नहीं एमएनएस को भी शिंदे की कैबिनेट में शामिल होने की बात हो सकती है। आपको बता दें कि फ्लोर टेस्ट और स्पीकर के चुनाव के दौरान एमएनएस के इकलौते विधायक ने बीजेपी-शिंदे गुट वाली शिवसेना के समर्थन में वोट किया था।इससे पहले खबर आई थी कि एमएनएस को भी शिंदे की कैबिनेट में शामिल करते हुए अमित ठाकरे को मंत्री बनाया जा सकता है।
Mumbai | Maharashtra Deputy CM and BJP leader Devendra Fadnavis meets MNS chief Raj Thackeray at his residence pic.twitter.com/mAbGvaLU3j
— ANI (@ANI) July 15, 2022
राजनीतिक के जानकारों की माने तो बीजेपी का ये कदम शिवसेना में ठाकरे परिवार के प्रभाव को कम करने की एक और कोशिश हो सकती है। कहा तो ये भी जा रही है कि अमित ठाकरे पर दांव शिवसेना को कमजोर किया जा सके और उसका पूरा फायदा बीजेपी उठाना चाहती है। बीते कुछ वर्षों में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को शिवसेना की कमान संभालने के लिए तैयार किया गया है। ऐसे में अमित को कैबिनेट में लाने के कदम को आदित्य पर दबाव बनेगा और सियासत में उनको सीधी चुनौती मिलना तय माना जा रहा है।