- तृतीय बी बी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच करुणेश उपाध्याय (नाबाद 100) के शतक से अष्टर लायंस क्लब ने तृतीय बी बी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में एलडीसीसी को 49 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
पार्थ क्रिकेट स्टेडियम पर अष्टर लायंस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।
इसमें करुणेश उपाध्याय ने 62 गेंदों में 12 चौके की सहायता से नाबाद 100 रन की पारी खेली। फखरू जमा ने 35 रन का योगदान दिया। एलडीसीसी से डॉक्टर अहसान को एक विकेट मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एलडीसीसी निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सका। टीम से देवेश (33) और ऋषभ अरोरा (29) ही टिक कर खेल सके। अष्टर लायंस क्लब से मोहम्मद सलमान ने 3 और साद खान ने 2 विकेट हासिल किए।