जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियों में पूर्व विधायक शांतिलाल धाबाई और एएसडीएम के बीच में जमकर बवाल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एसडीएम ने दो बार के पूर्व बीजेपी विधायक धबाई से कहा-मुझे नौकरी से निकलवा देना, चल हट।
सोशल मीडिया पर लगातार ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर की बडऩगर तहसील का बताया जा रहा है, जहां पर पानी की निकाली को लेकर देनों में बहस हुई है। स्थानीय मीडिया की माने तो बडऩगर के ग्राम बंग्रेड में मेन चौराहे पर पुलिया पर पानी जमा हो गया था और यह पानी लोगों के घरों में घुस रहा था।
यह भी पढ़ें : सोनिया को चिट्ठी लिखकर तूफ़ान उठाने वाले वर्चुअल मीटिंग में फिर बैठने वाले हैं साथ
यह भी पढ़ें : कांग्रेस चिंतन शिविर : सोनिया ने खींची अनुशासन की लक्ष्मण रेखा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल
इसके बाद एसडीएम निधि सिंह को इसके बारे में जानकारी दी तब वो पहुंच गई और साथ में दल बल के साथ जेसीबी की सहायता से पानी निकासी करवा रही थीं।
SDM grilled Ex MLA of BJP in Madhya Pradesh.
"Who are you to question me on my duty?"That's how a real civil servants should handle them.
And winds of change are blowing in MP in favour of @INCMP .
Jai Jai Kamalnath ! 🔥pic.twitter.com/k71RoPUKKK
— Shantanu (@shaandelhite) July 13, 2022
इसी क्रम में वहां पर पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई आ धमके और कहा कि पानी की निकासी दूसरी जगह से पाइप डालकर करो। इस दौरान एसडीएम निधि सिंह के साथ अभद्रता करते नजर आये इस पर एसडीएम को गुस्सा आ गया और फिर दोनों के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान एसडीएम निधि सिंह ने कहा कि तू मुझे काम मत सिखा और यहां से दफा हो जा,अगर मुझे नौकरी से हटा सकता है तो हटाकर देख।
यह भी पढ़ें : हनुमान चालीसा विवाद पर सीएम उद्धव की चेतावनी, कहा-दादागिरी मत…
यह भी पढ़ें : झारखंड: पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री सोरेन पर लगाया ये बड़ा आरोप