Friday - 8 November 2024 - 2:52 AM

UP में अब घरों पर चलेगा बुलडोजर, जानें क्यों योगी सरकार ने लिया ये फैसला?

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ: योगी सरकार जब से सत्ता में वापस आई हैं तब से लगातार  एक्टिव मोड में चल रही हैं।  योगी सरकार का बुलडोजर लगातार अपराधियों के खिलाफ कर्रवाई कर रहा है। ऐसे में बुलडोजर के निशाने पर अब अवैध कॉलोनियों  का नंबर है। जी हा आपको बता दे कि यूपी सरकार ऐसी नीति लागू करने वाली है, जिसके बाद से प्रदेश भर में जल्द ही अवैध कॉलोनियों की जमीन जब्त हो सकेगी। यूपी सरकार ने इन कॉलोनियों को बनाने अथवा बसाने वालों की गिरफ्तारी के साथ ही उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है।

अवैध कॉलोनियों का होगा सर्वे

बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद आवास विकास विभाग जल्द ही इसके लिए नई नीति लाने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो सरकार की इस प्रस्तावित नीति का ड्राफ्ट लगभग तैयार है और इसे जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी दी जाएगी। इतना ही नहीं, इस एक्शन के लिए आवास विकास विभाग ने प्रदेश भर में अवैध कॉलोनियों को चिन्हित करने के लिए सर्वे करने का भी फैसला किया है।

CM YOGI
CM YOGI

ये भी पढ़ें-जानिए क्यों उद्धव ठाकरे ने द्रोपदी मुर्मू का किया समर्थन, मिल रहे ये संकेत

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी 

सर्वे से फायदा यह होगा कि नीति लागू होने के बाद अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। इसके लिए जल्द ही आवास विकास विभाग की तरफ से बनाए गए प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यूपी सरकार अवैध कॉलोनी को बसाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लेगी और इससे अन्य लोगों में खौफ पैदा होगा।

ये भी पढ़ें-क्या श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को मालदीव भागने में भारत ने की मदद? 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com