जुबिली स्पेशल डेस्क
आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका में हालात और खराब होते नजर आ रहे हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में ईंधन के साथ-साथ खाद्य पदार्थों और दवाइयों की जबरदस्त कमी हो गई है।
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के बुधवार तड़के देश छोड़ने की वजह से एक बार फिर हिंसा फिर से शुरू हो गई है। भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं और जमकर हंगामा काट रहा है। भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस छोड़ी गई है। दूसरी तरफ श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश से फरार होकर मालदीव पहुंच गए हैं।राष्ट्रपति राजपक्षे, उनकी पत्नी और दो अंगरक्षक कल रात कोलंबो इंटरनेशल एयपोर्ट से से माले जाने वाले सैन्य विमान में सवार हुए। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके छोटे भाई और पूर्व वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे भी देश छोड़कर जा चुके हैं।
हालात जब बाद से बदतर हो गए और लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। हालांकि बीच में स्थिति को सरकार ने काबू करने की जरूर कोशिश की थी और पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया और सभी सरकारी कार्यालयों पर सेना तैनात कर दी थी।
ताजा जानकारी मिल रही है कि एक बार फिर हालात वहां पर खराब हो गए है। जानकारी मिल रही है कि हालातों से त्रस्त प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास को घेर लिया। थोड़ी देर बाद प्रदर्शकारी राष्ट्रपति आवास के अंदर पहुंच गए और भवन पर कब्जा कर लिया।
इससे पहले राष्ट्रपति राजपक्षे अपने आवास को छोड़कर भाग गए हैं…वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सांसद रजिता सेनारत्ने के घर पर भी हमला किया है…श्रीलंका के हालात पर अपडेट ये है कि अब श्रीलंका की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में 30 लोग घायल हो गए।