Monday - 4 November 2024 - 2:43 PM

अमरनाथ में बादल फटने से अब तक 16 जिंदगी ख़त्म , 40 से ज्यादा लोग लापता

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल शुक्रवार की शाम को करीब साढ़े पांच बजे अमरनाथ की गुफा के पास बादल फट गया।

बादल फटने की वजह से 16 गों की जिंदगी खत्म हो गई है। इतना ही नहीं कई लोग लापता है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।  40 के आसपास लोग लापता हैं. रात साढ़े 4 बजे तक रेस्क्यू का काम चला फिर बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया वापस सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया…

स्थानीय मीडिया की माने तो बादल फटने सैलाब टैंटों के बीच से बहने लगा था। इसके बाद दहशत का माहौल था और लोगों के बीच डर और हाहाकार की स्थिति पैदा हो गई।

  • अमरनाथ यात्रा पिछले दो वर्षों से कोरोना (Corona) के कारण निलंबित थी
  • ये यात्रा इस साल बीती 30 जून से शुरू हुई है
  • 43 दिवसीय यात्रा 11 अगस्त को समाप्त होगी
  • इस वर्ष की यात्रा में लगभग तीन लाख तीर्थयात्रियों के भाग लेने की संभावना है

देश के जाने माने मीडिया ने खबर दी है कि इस अमरनाथ की यात्रा में करीब आठ से दस हजार लोग शामिल हुए थे। हालांकि मौतो को लेकर स्पष्ठï जानकारी नहीं है कि कितने लोग मरे हैं।

उधर इस पूरे घटनाक्रम पर अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इस घटना में 25 से ज्यादा टेंट तथा तीन सामुदायिक रसोई घर भी नष्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बीच शाम साढ़े पांच बजे बादल फटा।

ये भी पढ़े: अखिलेश ने कहा- कोरोना से हालात भयावह

ये भी पढ़े: लखनऊ का इनसाइक्लोपीडिया थे योगेश प्रवीन

पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा लिया है. बचाव और राहत कार्य जारी है. प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

ये भी पढ़े: लॉकडाउन को लेकर क्या बोले सीएम योगी

ये भी पढ़े: गुड न्यूज़ : इंडिया को मिली एक और वैक्सीन, सरकार ने दी आपातकालीन मंजूरी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com