जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सोशल मीडिया पर कब क्या चीज वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होती है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल घाट पर युमना किनारे का एक वीडियो काफी तेजी से वायल हो रहा है।
इसमें देखा जा सकता है कि दो व्यक्तियों के शराब और सिगरेट पीने के बाद स्नान करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को गौर से देखेंगे तो इसमें दो आदमी नजर आ रहा है। यमुना किनारे दो व्यक्ति बाइक खड़ी करके युमना में स्नान करते हैं।
इसके बाद वो नहाने के बाद अपनी बाइक सीट पर दोनों शराब का पैग बनाकर पीते दिखाई दे रहे हैं। शराब पीने के बाद दोनों सिगरेट जलाते हैं और फिर स्नान करने चले जाते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है और लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया है।
प्रयागराज
संगम में स्नान के बाद दारुबाजी का वीडियो वायरल,
वीडियो में दो अधेड़ संगम में डुबकी लगाकर पी रहे हैं शराब,
अरैल घाट पर बाइक की सीट पर बन रहे है शराब के पैग,
शराब के साथ सिगरेट का कश भी लगाते दिखे अधेड़,
घटना को लेकर तीर्थपुरोहितों में है नाराज़गी, pic.twitter.com/jBInTIyRhf
— AMIT KUMAR GOUR (@gouramit) July 6, 2022
स्थानीय मीडिया की माने तो किसी ने इनका वीडियो चुपके से बना लिया है और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां दोनों बाइक लगाकर शराब पीते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं कुछ लोग नहाते भी दिखाई दे रहे साथ ही वहीं तीर्थ पुरोहित भी मौजूद थे। वीडियो के वायरल होने पर लोगों में गुस्सा है और एक् शन लेने की मांग कर रहे हैं।