जुबिली स्पेशल डेस्क
बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे निर्णायक टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने जोरदार कमबैक किया है। इस वजह से टीम इंडिया पर अब हार का खतरा मंडरा रहा है।
जिस मैच में शुरुआती तीन दिनों में भारत का पलड़ा भारी लग रहा था उसी मैच के चौथे दिन पूरी बाजी पलट गई और इंग्लैंड अब जीत की ओर बढ़ रहा है।
इस टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है लेकिन इंग्लैंड अब इसे आसान बनाता जा रहा है क्योंकि उसने चौथे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट गंवा कर 259 रन बनाकर टीम इंडिया पर अच्छा खासा दबाव बना डाला है।
ऐसे में इंग्लैंड की टीम को पांचवें दिन जीत के लिए केवल 119 रनों की जरूरत है और उसके अभी सात विकेट सुरक्षित है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और सैम बिलिंग्स जैसे खिलाड़ी अभी आने बाकी है। हालांकि मैच के चौथे दिन एक खिलाड़ी की गलती की वजह से टीम इंडिया जीत हुई बाजी हारती हुई नजर आ रही है।
इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 38वें ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के लिए आए। मोहम्मद सिराज के इस ओवर की चौथी गेंद पर हनुमा विहारी ने स्लिप में इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का कैच टपका दिया।
जॉनी बेयरस्टो उस समय 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।हनुमा विहारी अगर उस कैच को पकड़ लेते तो जॉनी बेयरस्टो 72 रनों की पारी नहीं खेल पाते।
इंग्लैंड दूसरी पारी (लक्ष्य: 378 रन)
- ऐलेक्स लीस रन आउट 56
- ज़ैक क्रॉली बो बुमराह 46
- ऑली पोप का पंत बो बुमराह 0
- जो रूट खेल रहे 76
- जॉनी बेयरस्टो खेल रहे 72
- अतिरिक्त: 9
- कुल: 57 ओवर में 259/3
- विकेट पतन: 1-107 , 2-107 , 3-109
- गेंदबाज़ी
- जसप्रीत बुमराह 13-0-53-2
- मोहम्मद शमी 12-2-49-0
- रवींद्र जाडेजा 15 -2-53-0
- मोहम्मद सिराज 10-0-64-0
- शार्दुल ठाकुर 7-0-33-0
चेतेश्वर पुजारा (66) और ऋषभ पंत (53) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 245 टीम बनाये और मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चायकाल तक एक विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं और अभी उसे 271 रन की जरूरत है।