लखनऊ के मेधांष सक्सेना ने उदयपुर में संपन्न हुई ऑल इंडिया फीडे रेटिड शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 1600 कैटैगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
उदयपुर में कर्फ्यू लगने के कारण प्रतियोगिता को दो राउंड पहले ही संपन्न कर दिया गया। मेधांष ने बचे सात राउंड में अविजित रहते हुए 6 अंकों के साथ ओपेन वर्ग में भी 385 खिलडियों के बीच छठा स्थान प्राप्त किया।
और अपनी रेटिंग में भी 74 अंकों का सुधार किया। इसके अलावा हाल ही में जयपुर में हुई national amateur championship में भी संयुक्त रूप से तीसरा स्थान स्थान प्राप्त किया था।