जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में कई दिनों से चला आ रहा सियासी ड्रामा बुधवार को तब खत्म हो गया जब उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। ऐसे में अब वहां पर अब नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो बीजेपी नई सरकार बनाने के लिए तैयार है और बहुत जल्द इसका एलान कर सकती है। बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस 1 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
हालांकि इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है। बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने फेसबुक लाइव पर कहा, ‘‘मैं विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं।’’
उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि कल शिवसैनिकों का खून बहे और वे सडक़ पर उतरें। इसलिए मैं कुर्सी छोड़ रहा हूं।उन्होंने इस फेसबुक लाइव में अपने इस्तीफे का एलान किया।
उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा देते वक्त कहा था कि शिवसेना उनकी पार्टी है और इसे कोई उनसे नहीं छीन सकता है। ठाकरे के इस बयान ने शिंदे गुट के लिए नई चुनौती पेश की है। दरअसल एकनाथ शिंदे गुट खुद को असली शिवसेना बता रहा है। अब देखना होगा शिंदे गुट का अगला कदम क्या होगा।
उद्धव ठाकरे संवाद के मुख्य पॉइंट
- बागी विधायकों को कोई शिबसैनिक मुम्बई आने से न रोके
- सीएम और विधानपरिषद पद से दिया इस्तीफा
- कहा कल से शिवसेना भवन में बैठूंगा
- उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना प्रमुख ने जिन्हें बढ़ाया, फेरीवाले,दारू की भट्टी चलाने वाले,ऑटो चलाने वाले और टपरी वालो को बाळासाहेब ने पद दिया,मंत्रिपद दिया,नगरसेवक,विधायक,सन्सद बनाया लेकिन आज इन्हीं लोगों ने शिवसेना प्रमुख को धोखा दिया।
- उन्होंने कहा कि जागृत युवा युवतियों को जोडक़र पूरे महारास्ट्र में शिवसेना को मजबूत करूँगा
- कोरोना काल में महाराष्ट्र को बचाया,दंगा नही होने दिया-राज्य को फाइनेंसियल मजबूत बनाया
- बागी विधायकों को मेरी शुभकामनाएं–मंत्री बने,नए दोस्त बनाये
- बाळासाहेब का सपना पूरा किया उसका गर्व है-औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर किया,उस्मानाबाद का नाम धाराशिव जिला किया, ये निर्णय लेते वक्त शिवसेना के कैबिनेट में सिर्फ 4 मंत्री थे,और हमारे बाकी मंत्री विरोधियों के खेमे में चले गए जिन्हें खुशी मनानी चाहिए वो हमारी इस खुशी में शामिल नही थे।