लखनऊ। मृत्युंजय सिंह व कुशाग्र श्रीवास्तव (3-3 विकेट) की गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच अली जाफिर मोहसिन (59) के अर्धशतक से इकाना रेंजर्स ने करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल क्रिकेट लीग के मैच में आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से पराजित किया।
दिन के दूसरे मैच में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने आशा फाउंडेशन को 185 रन से हराया। डॉ अखिलेश दास स्टेडियम पर आर्यवर्त अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 169 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज ऋषिवर्धन ने 44 गेंदों पर 40 रन और जोएल मालविन ने 38 रन की पारी खेली।
अविनाश ने 26 और संदीप कुमार ने 29 रन जोड़े। इकाना रेंजर्स से मृत्युंजय सिंह और कुशाग्र श्रीवास्तव ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जवाब में इकाना रेंजर्स ने 23.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान अली जाफिर मोहसिन (59 रन, 42 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा।
इसके अलावा सूर्यांश सिंह ने 30, सूरज मिश्रा ने 23 और शुभम यादव ने नाबाद 25 रन का योगदान किया। आर्यवर्त अकादमी से जोएल माल्विन को दो विकेट मिले।
आरईपीएल क्रूसेडर्स ने मैन ऑफ द मैच अभय द्विवेदी (103) के शतक से आशा फाउंडेशन को 185 रन से हराया। एनडीबीजी ग्राउंड पर आरईपीएल क्रूसेडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट पर 347 रन का स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज अभय द्विवेदी ने 91 गेंदों पर 13 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 103 रन की पारी खेलकर शतक पूरा किया। हिमांशु सिंह (56 रन, 28 गेंद, 8 चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। आदित्य अनव ने 33 और युवराज सिंह ने 25 रन जोड़े। आशा फाउंडेशन से वैभव तिवारी को दो विकेट मिले।
जवाब में आशा फाउंडेशन 36.3 ओवर में 162 रन ही बना सका। आदित्य यादव ने सर्वाधिक नाबाद 36 रन बनाए। तनय त्रिपाठी (28) और शिवांश कौशल (25) ने भी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आरईपीएल क्रूसेडर्स से प्रिंस मौर्या ने चार, क्षितिज मिश्रा ने तीन और युवराज सिंह ने दो विकेट हासिल किए।