जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। अक्सर मोदी सरकार पर हमला बोलने वाले ओवेसी विवादों में भी खूब रहते हैं। ताजा मामला रांची एयरपोर्ट का बताया जा रहा है जहां एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पहुंचने पर विवाद हो गया है। दरअसल रांची एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की बात सामने आ रही है।
स्थानीय मीडिया की माने तो ओवैसी मांडर विधानसभा में उपचुनाव में बीजेपी के बागी उम्मीदवार देव कुमार धान के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं लेकिन जब असदुद्दीन ओवैसी आज रांची एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके समर्थकों की भीड़ लग गई और उनके समर्थकों ने ओवैसी जिंदाबाद के खूब नारे लगाए. इन्हीं नारों के बीच पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।
#Owaisi @asadowaisi एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज रांची पहुंचे। उनके आगमन के समय रांची एयरपोर्ट से यह वीडियो वायरल है। इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। हालांकि, कौन नारा लगा रहा, यह नहीं दिख रहा। हम वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते। pic.twitter.com/OTFOUN6bNO
— Alok Kumar Shahi (@alokshahi5) June 19, 2022
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने डीजीपी मुकुल गोयल को पद से हटाया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूंगा
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी को सुविधाएं दिलाने वाले डिप्टी जेलर सस्पेंड
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के मुकदमे की सुनवाई से जज ने किया इनकार
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बांदा जेल से लखनऊ जाने के दौरान लीक हुई जानकारी के मामले में जांच शुरू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल