- 23वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के लिए टीम घोषित
स्वाति श्रीवास्तव व अथर्व प्रताप यादव को आगामी 23वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की रोइंग टीम का कप्तान बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की चयन समिति के चेयरमैन आदित्य मिश्रा (आईपीएस) ने बताया कि पुष्पेंद्र दहिया टीम के चीफ डि मिशन होंगे। यूपी टीम को रवानीगी से पहले प्रयागराज में बोट क्लब पर शुभकामनाएं दी गई।
एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा के अनुसार 23वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप आगामी 22 से 26 जून तक श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में होगी।
चयनित टीम इस प्रकार हैं
- बालिका टीम : स्वाति श्रीवास्तव (कप्तान), अनुष्का निषाद, शेफाली निषाद (सभी प्रयागराज), अंजली कुशवाहा (गाजीपुर)।
- बालक टीम : अथर्व प्रताप यादव (कप्तान), सार्थक श्रीवास्तव, आशुतोष निषाद, देवेश निषाद (सभी प्रयागराज), रमाकांत (झांसी)।
- कोच : गणेश निषाद (मिर्जापुर), महिला टीम मैनेजर : प्रीति यादव (प्रयागराज), पुरुष टीम मैनेजर : राजेश निषाद (प्रयागराज)।