लखनऊ। यूपी के खिलाड़ियों ने पंचकुला (हरियाणा) में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एक रजत व एक कांस्य पदक जीते। गाजियाबाद की स्नेहा सिंह ने पुड्डुचेरी, गुजरात व त्रिपुरा की खिलाड़ियों को हराकर 63 किग्रा से कम भार वर्ग में रजत पदक जीता।
प्रखर कुमार ने महाराष्ट्र व हरियाणा की खिलाड़ियों को हरा कर 81 किग्रा.से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव आयशा मुनव्वर ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।