जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. गिरफ्तारी के डर से छह साल पहले पाकिस्तान छोड़कर दुबई में बस गए जनरल परवेज़ मुशर्रफ अब पाकिस्तान लौटना चाहते हैं. एक वक्त पाकिस्तान के सबसे ताकतवर शख्स रहे जनरल परवेज़ मुशर्रफ इन दिनों दुबई में हैं और बहुत बीमार हैं. मुशर्रफ ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा और प्रधानमन्त्री शहबाज़ शरीफ से कहा है कि वह अपने आख़री वक्त में अपने वतन में रहना चाहते हैं.
जनरल मुशर्रफ ने प्रधानमन्त्री और सेना प्रमुख से इसलिए पाकिस्तान लौटने की इजाजत माँगी है क्योंकि उनके खिलाफ कई मुकदमे लम्बित हैं. इससे पहले परवेज़ मुशर्रफ के परिवार ने बताया था कि वह बहुत सख्त बीमार हैं और अब उनका ठीक हो पाना संभव नहीं है. वह पिछले तीन हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं. उनके अंग भी अब ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.
जनरल मुशर्रफ करगिल जंग के खलनायक रहे हैं. भारत के खिलाफ हुई इस जंग में बड़ी संख्या में हमारे जवान शहीद हुए थे. बलूचिस्तान में आजादी की मांग करने वालों के साथ भी मुशर्रफ का बर्ताव बहुत खराब रहा था. वहां सैकड़ों लोगों का कत्ल कर दिया गया था. बलूचिस्तान की औरतों ने अमरीका से मांग की थी कि उन्हें वैश्विक आतंकी घोषित किया जाये.