Monday - 28 October 2024 - 6:24 PM

ममता को अब इस मामले में मिला सोनिया गांधी का साथ

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। जहां एक ओर सत्ता पक्ष काफी मजबूत लग रहा है तो विपक्ष भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी एक्टिव नजर आ रही है और उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि यह आपसी मतभेदों से ऊपर उठने का समय है और एक ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति चुना जाए जो संविधान और देश की संस्थाओं की रक्षा कर सके।

उधर कांग्रेस भी ममता बनर्जी के साथ खड़ी नजर आ रही है। वहीं ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को पत्र लिखकर उनसे नई दिल्ली में 15 जून को प्रस्तावित बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है, ताकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी के लिए 18 जुलाई को होने वाले चुनाव के वास्ते एक साझा रणनीति तैयार की जा सके।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा है कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राकांपा प्रमुख शरद पवार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और विपक्षी दलों से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पहले भी बात की है और उन्होंने बताया है कि मल्लिकार्जुन खडग़े को इसकी पूरी जिम्मेदारी दी गई है।

कांग्रेस ने भले ही भल ही किसी का नाम नहीं लिया हो लेकिन इतना जरूर कहा है कि देश को राष्ट्रपति के रूप में एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो संविधान एवं हमारी संस्थाओं की रक्षा कर सके जिन पर सत्तारूढ़ पार्टी हमला कर रही है। यह समय की मांग है।

यह भी पढ़ें : कानपुर में उपद्रव, पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस

यह भी पढ़ें : कानपुर हिंसा मामले में बुल्डोजर का एक्शन शुरू

यह भी पढ़ें : दिल्ली से बंगाल तक जुमे की नमाज़ के बाद मुसलमानों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : अलविदा दादा : तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com