जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किये जाने की वजह से बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को दिल्ली की जामा मस्जिद से लेकर उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक की मस्जिदों में जुमे की नमाज़ के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया गया.
दिल्ली की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ के बाद मस्जिद से बाहर निकले हज़ारों नमाजियों ने मस्जिद की सीढ़ियों पर खड़े होकर प्रदर्शन किया और नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों के हाथ में गिरफ्तारी की मांग वाले पोस्टर भी थे.
जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि टीवी डिबेट में धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाला हिन्दू हो या मुसलमान उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
जामा मस्जिद दिल्ली की तरह ही सहारनपुर की मस्जिद में भी जुमे की नमाज़ के बाद प्रदर्शन शुरू हुआ. हज़ारों की तादाद में लोग मस्जिद के भीतर थे और उससे कई गुना लोग मस्जिद के बाहर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे. सहारनपुर में मस्जिद के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों की बड़ी संख्या को देखकर पुलिस के हाथ-पाँव फूल गए. पुलिस भीड़ को समझाती रही कि वह अपने घरों को लौट जाएं क्योंकि पुलिस को डर इस बात का था कि अगर सहारनपुर में कानपुर जैसे हालात बने तो पुलिस के लिए हालात पर नियंत्रण करना मुश्किल हो जायेगा.
लखनऊ की टीले वाली मस्जिद में भी नमाज़ के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया और नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की. लखनऊ के अलावा मुरादाबाद और पश्चिम बंगाल के कई शहरों में जुमे की नमाज़ के बाद प्रदर्शन की खबर है.
पिछले हफ्ते कानपुर में हुई वारदात के बाद इस जुमे से पहले ही कानपुर में धारा 144 लगा दी गई थी. बाकी शहरों में भी पुलिस एलर्ट पर थी मगर ताज्जुब की बात यह है कि किसी भी शहर में पुलिस यह पता नहीं कर पाई कि जुमे की नमाज़ के बाद प्रदर्शन की तैयारी है.
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिली आकृति को शिवलिंग बताये जाने के बाद देश भर में विवाद जैसा माहौल बन गया है. नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मामले को लेकर हुई टीवी डिबेट के दौरान ही पैगम्बर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की थी जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. इस मुद्दे पर 12 मुस्लिम देश भी भारत से अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग विवाद के बाद वाजूखाना सील
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग नज़र आने का उठा शोर, अदालत ने कहा…
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद के वायरल वीडियो पर ओवैसी ने कहा…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल