जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि आखिर कैसे स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था।
इस मामले में पुलिस ने तीन युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है और आरोप है कि ये लोग अनैतिक कार्य में संलिप्त थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों और स्पा सेंटर संचालिक के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
उधर स्पा सेंटर संचालिका को छापे की खबर लगी तो वो फौरन वहां से फरार हो गई है। हालांकि पुलिस उसकी तलाश में जुट गई और उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द वो पकड़ी जायेगी।
एएसपी मनीषा जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्तियों के स्पा सेंटर में जाने की खबर मिलते ही थाना पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और साइबर क्राइम टीम ने संयुक्त रूप से देवी रोड स्थित क्रिस्टल स्पा सेंटर पर छापा मारा तब जाकर इस सेक्स रैकेट का खुलासा हो सका। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो वहां पर मसाज केबिन में तीन व्यक्ति और तीन युवतियां आपत्तिजनक हालत मिले थे और चौंकाने वाली बात ये थी कि वहां पर किसी तरह का मसाज से संबंधित कोई सामना नहीं मिला था।
कुल मिलाकर ये कोई नया मामला नहीं है। देश के कई हिस्सो में आज भी सेक्स रैकेट चल रहे हैं। कई जगहों पर मसाज पॉलर्र की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जाता है। ऊपर लिखा रहता है कि यहां पर मसाज करायी जाती है लेकिन अंदर सेक्स रैकेट का गंदा खेल होता है।
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग विवाद के बाद वाजूखाना सील
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग नज़र आने का उठा शोर, अदालत ने कहा…
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद के वायरल वीडियो पर ओवैसी ने कहा…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल