- एशियन अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट 26 सितंबर से एक अक्टूबर तक
- एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट 3 से आठ अक्टूबर तक
लखनऊ। पिछले साल आईटीएफ मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी के बाद अब नवाबों का शहर लखनऊ ब एशियन अंडर-14 व अंडर-16 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इस टूर्नामेंट के मुकाबले गोमतीनगर विजयंतखंड स्टेडियम स्थित टेनिस कोर्ट पर खेले जाएंगे।
जानकारी के अनुसार पहले एशियन अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट और फिर एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट सितंबर व अक्टूबर के माह में होगा। इस प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी आल इंडिया टेनिस ने उत्तर प्रदेश टेनिस संघ को सौंपी है।
उत्तर प्रदेश टेनिस संध के सचिव पुनीत अग्रवाल ने बताया कि पहले एशियन अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट में 24 व 25 सितंबर को क्वालीफायर होंगे। इसके बाद 26 सितंबर से एक अक्टूबर तक मुख्य ड्रा के मुकाबले होंगे।
इसके बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट होगा। इसके अंर्तगत एक व दो अक्टूबर को क्वालीफायर होगा जबकि 3 से आठ अक्टूबर तक मुख्य ड्रा के मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कई विदेशी खिलाड़ी भाग लेंगे इसलिए हम मेजबानी में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि दोनों ही टूर्नामेंटों में बालक व बालिका वर्ग में 32-32 का मुख्य ड्रा होगा। इसमें कुछ खिलाड़ियों को क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में इंट्री मिलेगी। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों को वाइल्ड कार्ड इंट्री भी मिलेगी।
इस टूर्नामेंट की मेजबानी के बारे में उत्तर प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने बताया कि उक्त टूर्नामेंट गरिमामयी ढंग से आयोजित कराया जाएगा।