लखनऊ। हिमांशु शर्मा (62) व अंश चौधरी (58) के अर्धशतकों के बाद मैन ऑफ द मैच मुनिंद्र मौर्या (4 विकेट) की गेंदबाजी से सीएएल रेड ने लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में रामपुर को 14 रन से पराजित किया। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में मेरठ ने सीएएल ब्लू को आठ विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर सीएएल रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 224 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज हिमांशु शर्मा (62 रन, 75 गेंद, 7 चौके) व अंश चौधरी (58 रन, 70 गेंद, 5 चौके, दो छक्के) ने अर्धशतकीय पारियां खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 122 रन की शतकीय साझेदारी की। इसके अलावा अंश यादव (47 रन, 37 गेंद, 3 चौके, दो छक्के) ने भी उम्दा योगदान किया। रामपुर से हर्षित सेठी ने तीन जबकि प्रियांशु गौतम व शशांक शेखर ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रामपुर 39.1 ओवर में 210 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज रितिक अरोड़ा (77 रन, 46 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) ने आतिशी अर्धशतक जड़ा। पार्थ जैन (38), कार्तिक सिंह (21), जयवीर सिंह (20) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम जीत से 14 रन दूर रह गयी। सीएएल रेड से मुनिंद मौर्या ने चार जबकि विकास सिंह व आसिफ अली ने दो-दो विकेट हासिल किए।
सहारा स्टेट मैदान पर दूसरे सेमीफाइनल में मेरठ ने मैन ऑफ द मैच विकास सिंह (5 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से सीएएल ब्लू को आठ विकेट से पराजित किया।
सीएएल ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 168 रन बनाए। सचिन मलिक (59) ने अर्धशतक जड़ा। इसके बाद कृतुराज सिंह ने 38 व सत्यम पाण्डेय ने 21 रन जोड़े। मेरठ से विकास सिंह ने 4.4 ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। सत्यम को दो विकेट मिले।
जवाब में मेरठ ने 23.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम की जीत में अनुराग गौतम (52 रन, 51 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) के बाद शांतनु (नाबाद 59 रन, 68 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) व रितुराज शर्मा (नाबाद 53 रन, 20 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) ने अविजित अर्धशतकीय पारियां खेली। टूर्नामेंट का फाइनल सीएएल रेड व मेरठ के मध्य रविवार को खेला जाएगा।