- लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आकर्ष श्रीवास्तव (3 विकेट) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के सहारे सीएएल रेड ने लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन को 20 रन से हराया। इसके अलावा चौथे क्वार्टर फाइनल में मेरठ ने सीएसडी सहारा अंडर-25 टीम को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
सहारा स्टेट मैदान पर सीएएल रेड व अलीगढ़ का मैच 32 ओवर का खेला गया जिसमें सीएएल रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर बनाया। टीम से अंश चौधरी (32), अंश यादव (30), अजीत वर्मा (22) व प्रियांशु श्रीवास्तव (17) ने उम्दा पारी खेली। अलीगढ़ से हितेश कुमार ने 7 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। आदिल अल्वी को दो विकेट मिले।
जवाब में अलीगढ़ की टीम 30.2 ओवर में 149 रन ही बना सकी। आदिल सैफी (51) ने अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा पुलकित ने 23, यश उपाध्याय ने 21 व जीतू सिंह ने 20 रन जोड़े लेकिन टीम जीत से 20 रन दूर रह गयी। सीएएल रेड से आकर्ष श्रीवास्तव ने तीन जबकि आसिफ अली, मुनिंद्र मौर्या व अंश यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए।
सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर मेरठ ने मैन ऑफ द मैच अंकुर मलिक (66) व शांतनु (41) की पारी से सीएसडी सहारा को 7 विकेट से पराजित किया। सीएसडी सहारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.5 ओवर में 161 रन ही बना सका। ब्रह्मदत्त (34) व श्याम सुंदर मिश्रा (21) ही टिक कर खेल सके। मेरठ से विकास सिंह व सत्यम चौहान को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में मेरठ ने 19.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया। अंकुर मलिक (66 रन, 19 गेंद, 8 चौके, 5 छक्के) के आतिशी अर्धशतक के बाद शांतनु (41) व रितुराज (नाबाद 37) ने जीत में अहम योगदान किया। सीएसडी सहारा से राहुल त्रिपाठी को दो विकेट मिले।