Tuesday - 29 October 2024 - 5:34 AM

आइटा टेनिस टूर्नामेंट : बिहार की भार्गवी शर्मा को दोहरा खिताब

लखनऊ। बिहार की भार्गवी शर्मा ने आइटा अंडर-12 व अंडर-14 चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में अपना कमाल दिखाते हुए दोहरे खिताब जीत लिए। दोनों वर्गो के फाइनल में भार्गवी ने उलटफेर भरी जीत उर्ज की। बालक अंडर-12 में यूपी के क्षितिज सिन्हा विजेता बने।

खुन-खुन जी गर्ल्स कॉलेज स्थित एलपीजी टेनिस अकादमी के कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट में बालिका अंडर-14 आयु वर्ग के फाइनल में भार्गवी शर्मा ने शीर्ष वरीय यूपी की वैष्णवी लोधी को 6-2, 2-6, 6-2 से उलटफेर कर हराते हुए खिताब जीता।

बालिका अंडर-12 आयु वर्ग के फाइनल में भार्गवी शर्मा ने शीर्ष वरीय आंध्र प्रदेश की जोशिता को 6-3, 6-1 से हराकर लगातार दूसरी उलटफेर भरी जीत दर्ज की। भार्गवी ने लखनऊ में इससे पहले हुए इसी आयु वर्ग के टूर्नामेंट में भी दोहरे खिताब जीते थे।

बालक अंडर-12 के फाइनल में दूसरी वरीय वरीय यूपी के क्षितिज सिन्हा ने यूपी के रोहिन राज को 6-0, 6-3 से हराया।

बालिका अंडर-14 युगल फाइनल में यूपी की वैष्णवी लोधी व मध्य प्रदेश की अविशि शर्मा ने आंध्र प्रदेश की जोशिता व यूपी की शरण्या श्रीवास्तव को 6-2, 6-4 से हराकर युगल खिताब जीता।

बालक अंडर-14 के सेमीफाइनल में चौथी वरीय यूपी के ऋषि यादव ने शीर्ष वरीय यूपी के फैज किदवई को 6-4, 6-4 से और तीसरी वरीय यूपी के सानिध्य द्विवेदी ने दूसरी वरीय यूपी के क्षितिज सिन्हा को 6-0, 6-0 से मात दी। दोनों ही खिलाड़ियो ने उलटफेर भरी जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com