जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। नूर सुल्तान कजाकिस्तान में आयोजित आई.बी.एस.ए. जूडो ग्रैंड प्री में भारतीय जूडोकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुये भारत के लिए 02 कांस्य पदक जीते। यह पहला ऐसा मौका है कि भारत ने ग्रैंड प्री में में कोई पदक जीता है।
पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश के कपिल परमार ने-60 किग्रा. भारवर्ग में एवं महिला वर्ग में हरियाणा की मुकेश रानी ने 70 किग्रा. भारवर्ग में कांस्य पदक जीते।
मध्य प्रदेश की जानकी बाई ने – 48 किग्र्रा. भारवर्ग में, हरियाणा की कोकिला ने – 48 किग्रा. भारवर्ग में, दिल्ली की गुलशन ने – 57 किग्रा. भारवर्ग में, तमिलनाडू की मागेस्वरी मुरूगन ने 70 किग्रा. भारवर्ग में एवं तेलंगाना के सुजीत थोताकुरी ने – 60 किग्रा. भारवर्ग में सातवाँ स्थान प्राप्त किया। 21 देशों में भारत का मेडिल टैली में तेरहवां स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में भारत, ब्राजील, तुर्की, इरान, जापान, कजाकिस्तान, फ्रांस, उज्बेकिस्तान, रोमानिया, जर्मनी, इटली, ग्रेट ब्रिटेन, स्वीरलैण्ड, इराक, मोलदोवा, जार्जिया, किर्गिस्तान, कोरिया, मिस्र, क्रोएशिया एवं इंडोनेशिया देशों ने भाग लिया। यह जानकारी इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार ने अपनी जानकारी दी है।